17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity फैन के साथ बद्तमीजी करते कैमरे में कैद हुए रणबीर कपूर, फैन्स...

फैन के साथ बद्तमीजी करते कैमरे में कैद हुए रणबीर कपूर, फैन्स बोले…

7

मुंबई- एक्टर रणबीर कपूर अपनी अच्छी Acting Skills की वजह से जाने जाते हैं। वे जिस भी रोल को निभाते हैं, उस रोल में अपना पूरा सौ प्रतिशत देते हैं और रोल में बिल्कुल खुद को छोंक देते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने एक फैन के साथ बद्तमीजी करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक रणबीर कपूर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनके पास आता है। वो उनके साथ सेल्फी लेता है, पर फोटो शायद अच्छी नहीं आती, इसलिए वो एक और फोटो लेने लगता है, तभी रणबीर कपूर उसके हाथ से फोन ले लेते हैं और फैंक देते हैं।

उर्फी ने पोलिथीन से डिजाइन की ड्रेस, तो फैन्स ने लिखा, कूड़े वाला आया…

रणबीर कपूर की इस हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। ट्विवटर पर भी लोग लिख रहे हैं कि हमें इन्हें यहां तक पहुंचाया और ये इतनी बद्तमीजी से पेशा रहे हैं। इसके अलावा एक ने लिखा कि ऐसे को ये बरताव करने का अवसर हम देते हैं, पब्लिक क्यूं मरती है इनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए। वहीं कुछ ने तो रणबीर कपूर को बॉयकॉट करने तक की सलाह दे डाली।