इस पॉपुलर टीवी शो से 10 साल बाद वापसी करेंगी Prachi Desai…

5

टीवी सीरियल ‘कसम से’ में मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्राची देसाई ने टीवी की दुनिया से दुनिया से फिल्मों की तरफ रुख कर लिया था।
बता दें कि प्राची ने 2008 में हिट फिल्म ‘रॉक ऑन’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद प्राची ने वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ और ‘बोलबचन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम कर चुकी है। लेकिन इन फिल्मों के बाद प्राची को बॉलिवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिली। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्राची लगभग 10 साल बाद टीवी पर वापसी कर सकती हैं। खास बात ये है कि प्राची अपनी खास दोस्त एकता कपूर के शो ‘कवच’ के दूसरे सीजन से टीवी पर वापसी कर सकती हैं। साथ ही बता दें कि ‘Kavach 2’ कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘Naagin 3’ की जगह जल्द शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस शो में प्राची के साथ साथ पॉपुलर टीवी स्टार्स राम कपूर और साक्षी तंवर भी दिखाई देंगे।