17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘तूफान’ और ‘जर्सी’ में नज़र आएंगी मृणाल ठाकुर

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘तूफान’ और ‘जर्सी’ में नज़र आएंगी मृणाल ठाकुर

14

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर जल्द ही फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘तूफान’ में नज़र आएंगीं। 2021 के अंत में उनकी एक और फिल्म ‘जर्सी’ भी रिलीज होगी। ये दोनों ही फिल्में स्पोर्ट्स ड्रामा हैं। जहां तूफान एक बॉक्सर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है तो वहीं फिल्म जर्सी क्रिकेट की पृष्टभूमी पर आधारित है।
मृणाल ठाकुर ने बहुत धैर्य और मेहनत से टेलीविज़न से लेकर फिल्मों तक का सफर तय किया है। 1 अगस्त 1992 को एक मराठी परिवार में जन्मी मृणाल ठाकुर ने स्टार प्लस के शो ‘मुझसे कुछ कहती…ये खामोशियां’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कुमकुम भाग्य से मृणाल को पहचान मिली और उनको दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इसके बाद मृणाल ने कुछ मराठी फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्होने फिल्म लव सोनिया में अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया। इस फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर को काफी सराहना मिली और उनके हाथ आए बॉलीवुड के दो बड़े प्रॉजेक्ट्स। 2019 की दो बड़ी फिल्मों ‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाऊस’ में मृणाल ठाकुर इंडस्ट्री के दो दिग्गज नायकों रितिक रोशन और जॉन एब्राहिम के साथ नजर आईं। 2020 में उन्होने नेटफ्लिक्स की मल्टी स्टारर ‘घोस्ट स्टोरीज़’ में काम किया और आगे भी उनकी आंख मिचोली जैसी कुछ फिल्मों पर काम चल रहा है। मृणाल के टीवी से लेकर फिल्मों तक के सफर पर अगर गौर किया जाए तो पता चलता है कि मृणाल ने बहुत समझदारी से अपना एक्टिंग करियर संभाल रखा है।