बॉलीवुड के हैंडसम हंक की लिस्ट में शामिल होने वाले कार्तिक आर्यन आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। कम समय में अपने एक्टिंग से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है। अपने जन्मदिन के खास मौके को कार्तिक ने अपने परिवार के सेलिब्रेट किया। जिसकी कुछ तस्वीरे सामने आई हैं।
इस मौके पर कार्तिक काफी खुश नजर आ रहे हैं। कार्तिक के साथ उनके पेरेंट्स भी हैं। कार्तिक फैमिली संग केक काटिंग कर रहे हैं। जिस टेबल पर उनका केक रखा गया उसे बैलून, कैंडल्स और कार्तिक की बचपन के फोटोज से सजाया गया है।
फिलहाल कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो के प्रोमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके ओपोजिट भूमि पेडनेकर और अन्नया पांडे नजर आने वाली है। इसके अलावा कार्तिक के पास कई और भी प्रोजेक्ट हैं।