17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood कंगना ने किसानों की मदद , किए 1 लाख रुपये दान

कंगना ने किसानों की मदद , किए 1 लाख रुपये दान

5

बॉलीवुड Queen कंगना रनौत अपने करियर के अलावा अपने बेबाकी बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना जितना ध्यान अपनी एक्टिंग का रखती हैं उतना ही ध्यान वह इस चीज का भी रखती हैं कि वह सोशल वर्क में भी अपना योगदान करती रहें।

हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर आमिर के पानी फाउंडेशन के लिए 1 लाख रुपये दान किए, यह पैसा उनके फाउंडेशन के जलमित्र कैंपेन में लगाया जाएगा। इतना ही नहीं कंगना की बहन रंगोली ने 1 हजार रुपय दिए हैं।

इस बारे में जानकारी कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी की है। रंगोली ने भी 1 हजार रुपय दिए हैं। रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा कंगना ने 1 लाख रुपये और मैंने 1 हजार रुपये जलमित्र फाउंडेशन को डोनेट किए हैं। कृपया आप लोग भी जितना संभव हो सके किसानों के लिए दान करें।

यहां बात चैरिटी की नहीं है, हम पिछले काफी वक्त से उनके साथ अन्याय करते रहे हैं, तो इस धरती दिवस पर धरतीपुत्रों के लिए मदद का एक हाथ बढाएं। वे हमारे प्यारे किसान हैं।

रंगोली ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें कंगना रनौत और रंगोली का नाम नजर आ रहा है। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए अगले ट्वीट में लिखा, “भारत को आजादी मिल गई लेकिन ब्रिटिश राज के वक्त वाली नीतियां अब तक नहीं बदली गई हैं जिससे हमारे देश के किसानों को मदद मिले, हम उनकी वजह से खा पाते हैं। याद हो कि पिछले साल आई बाढ़ में भी कंगना रनौत ने किसानों की मदद के लिए दान दिया था।

 

आपको बता दें कि हाल ही में कुछ समय पहले कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका को बॉलीवुड स्टार्स द्वारा रिएक्शन नहीं मिलने पर आमिर खान को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने आमिर के इस बर्ताव पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। लेकिन अब यह मामला शांत हो गया है। अब कंगना आमिर खान के फाउंडेशन की मदद कर रही हैं।