अभिनेता से नेता बन सकते हैं सनी देओल पंजाब के गुरुदासपुर से लड़ेंगे चुनाव

1

इम समय लोकसभा चुनाव 2019 का माहौल बना हुआ जहां लगातर फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियां राजनैतिक मैदान में उतर रहें वही बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। पंजाब के गुरुदासपुर से चुनाव भी लड़ेंगे है।

बता दें कि इसके पहले इस सीट के लिए अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव लड़ चुके हैं और कई बार भारी मतों से जीते हैं। हालांकि उनकी मौत के बाद बाद उपचुनाव में कॉंग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि कुछ समय से सनी देओल की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। जब अटल जी का निधन हुआ था तो धर्मेंद्र ने कहा था कि उनके राजनीति से जुड़ने का कारण अटल बिहारी वाजपेयी थे।

वह उनके सम्मान और प्रेम के कारण राजनीति से जुड़े। भाजपा में शामिल होने के दौरान सन्नी देयोल ने भी इस बात को कहा, ”पापा ने अटल बिहारी वाजयेयी को सपोर्ट किया और अब मैं मोदी को समर्थन दे रहा हूं व उनके साथ कार्य कर रहा हूं। आपको याद दिलाते चले कि सनी देओल की शानदार एक्टिंग, पावर पैक्ड एक्शन और दमदार संवाद ने कई फिल्मों को सुपरहिट बनाया है।