17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial अब आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में जियो सिनेमा पर ले पाएंगें IPL...

अब आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में जियो सिनेमा पर ले पाएंगें IPL 2024 का मजा

19

English, हिंदी, हरियाणवी के अलावा अब आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी ले पाएंगें अपनी फेवरेट ऐप जियो सिनेमा पर IPL का मजा

मुंबई- जियो सिनेमा हर साल क्रिकेट लवर्स के लिए नए-नए सरप्राइज लेकर आता है. इस साल जियो सिनेमा पर देशभर में IPL के चाहने वालों के लिए आईपीएल कॉमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ समेत कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी. इस साल यूजर्स अपनी-अपनी स्थानीय भाषा में IPL मैच का मजा ले पाएंगें.

वीरेंद्र सहवाग-मनविंदर बिस्ला हरियाणवी में करेंगें कॉमेंट्री 

IPL मैचेस में महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हरियाणवी में कॉमेंट्री करेंगे. 2012 आईपीएल फाइनल के ‘Man of the Match’ मनविंदर बिस्ला भी आपको वीरेंद्र सहवाग के साथ हरियाणवी फीड में कॉमेंट्री करते नजर आएंगें.

रवि किशन संग ये सितारे करेंगे इन भाषाओं में कॉमेंट्री 

इसके साथ-साथ एक्टर रवि किशन, मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश और गुलाम हुसैन भोजपुरी भाषा में कमेंट्री करेंगे. तेलुगु में हनुमा विहारी, वेंकटपति राजू और अक्षत रेड्डी सहित अन्य लोग कमेंटरी करेंगे. साथ ही बंगाली कमेंट्री बॉक्स में सुभोमोय दास, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्तुप मजूमदार और क्रिकेटर झूलन गोस्वामी मौजूद रहेंगे.

Also Read: विदेश जाने की चाहत में दोस्तों के साथ मिलकर रची फ़िल्मी साजिश , फिरौती में पिता से मांगे तीस लाख रूपये