ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म की कहानी ने लोगों को और क्रटिक्स को काफी प्रभावित किया। इस फिल्म में मैथेमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन के काम की काफी चर्चा हुई।
कुछ दिनों पहले ही ऋतिक को वर्लड मोस्ट हैंडसम मैन घोषित किया गया। अब दुनिया के मशहूर यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सोसायटी की ओर से ऋतिक रोशन को ऑक्सफोर्ड यूनियन में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है।
ऑक्सफोर्ड में बोलने को लेकर ऋतिक काफी उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुपर 30 में किए गए काम को सराहा जा रहा है। एक्टर होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं सिनेमा के जरिए जितनी हो सके उतनी खुशियां, इंस्पिरेशन और ज्ञान बांटूं”।