17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood आ गया हैं ऋतिक रोशन की सुपर 30 का नया गाना ,लोगो...

आ गया हैं ऋतिक रोशन की सुपर 30 का नया गाना ,लोगो ने बोला बहुत हार्ड बहुत हार्ड….

3

ऋतिक की फिल्म सुपर 30 का नया गाना रिलिज हो गया हैं लोगो द्वारा खुब पसंद किया गया ये गाना  फैंस ने कहा बहूत हार्ड बहुत हार्ड क्या गाना हैं बहुत ही मस्त गाना हैं इनकी यह फिल्म पहले कई विवादो
में फंस चुकी हैं और अब जब इनकी फिल्म का गाना  रिलिज हूआ हैं तो इस गाने को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं  इस गाने ने फिल्म पर बहुत अच्छा प्रभाव डाला हैं।
यह फिल्म आनंद कुमार पर बनी एक बायोपिक हैं।

आनंद कुमार जो की बिहार के बहुत बड़े गणितज्ञ हैं औंर यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर बनी हैं। फिल्म का दुसरा गाना पैसा रिलीज हो गया हैं ऋतिक ने अपने फैंस को ट्विटर पर दी इसकी जानकारी ऋतिक ने ट्विटर पर कहा . सालो की मेहनत का फल हैं ये पैसा अब इसका असर होगा आनंद पे कैसा ?

गाने की बात करे तो गाने में धमक कमाल की हैं ये गाना विशाल ददलानी द्वारा गाया गया हैं अजय अतुल का म्यूजिक हैं और अमिताभ भटृाचार्य द्वारा लिखा गया हैं कुछ लोग नराज हैं उनका कहना हैं पढ़ाई से रिलेटेड इस फिल्म में आइटम सॉन्ग की क्या जरूरत थी। विकास द्वारा बनाई गयी यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।

रिपोर्ट- प्रशांत मिस्रा