गली बॉय फेम सिध्दांत के हाथ लगा ,ये बड़ा प्रोजेक्ट…

1

फिल्म गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। सिद्धांत ने पिछले दि‍नों हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल’ के लिए डबिंग की है। इस बारे में एक्टर का कहना है कि हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल’  के हिंदी वर्जन के लिए डबिंग करना आसान नहीं था। सिद्धांत और सान्या मल्होत्रा को हॉलीवुड फिल्म के हिंदी वर्जन में मुख्य किरदारों को आवाज दे रहे हैं।

सिद्धांत ने एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के निभाए किरदार को आवाज दी है जबकि सान्या ने अभिनेत्री टेसा थॉम्पसन के किरदार को अपनी आवाज दी है। सिद्धांत ने एक इवेंट में बताया, “हेम्सवर्थ के किरदार को आवाज देना शानदार अनुभव था. उनकी आवाज बेहतरीन है, ऐसे में उनके किरदार को आवाज देना मुश्किल चुनौती थी। उन्होंने कहा, “लेकिन मैंने भारतीय दर्शकों के लिए इसमें भारतीयता का पुट डाला है। यह एक मजेदार फिल्म होगी”।

सिद्धांत अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने सोशल मीड‍िया पर क्रिस हेम्सवर्थ संग तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-