17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity राधिका मर्चेंट की ‘ब्राइडल शॉवर पार्टी’ की ये तस्वीरें तेजी से हो...

राधिका मर्चेंट की ‘ब्राइडल शॉवर पार्टी’ की ये तस्वीरें तेजी से हो रही वायरल

35

Pre-Wedding Bash के बाद अब फिर सुर्खियों में अंबानी की होने वाली छोटी बहु राधिका मर्चेंट

मुबंई- राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में चली थी जिसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन और स्पोर्ट्स पर्सन शामिल हुए थे. अब एक बार फिर Bride to be राधिका मर्चेंट सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से सबकी अटेंशन खींच रही है. ये तस्वीरें है अंबानी की होने वाली छोटी बहु राधिका मर्चेंट की, जिसे जान्हव कपूर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी पर लगाया है.

दरअसल जाह्नवी कपूर ने अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए ब्राइडल शॉवर होस्ट किया है. राधिका, जाह्नवी और पूरी गर्ल गैंग ने पिंक कोरेड (Cord Set) स्टाल किया है. राधिका मर्चेंट इन फोटोज में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

ALso Read: उर्फी ने पहना 100 किलो का Gown, देखकर दंग रह गए लोग

खबरों की मानें तो जान्हवी कपूर ने राधिका मर्चेंट की ब्राइडल शॉवर पार्टी 13 अप्रैल को मुंबई के ‘जेके हाउस’ में रखी थी.