बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुजुर्ग कलाकार को दी राहत, शुरू कर सकते हैं शूटिंग

0

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है। जिसकी वजह से बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतने को कहा गया है। लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक राहत की खबर है।

मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स और एंटरटेनमेंट क्रू को शूटिंग करने की परमिशन दे दी है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने वरिष्ठ नागरिकों को आउटडोर और स्टूडियो में शूट करने वाले सरकारी आदेशों को खारिज कर दिया है।

टीवी एक्टर समीर शर्मा की मौत, पंखे से लटका मिला शव

कोरोना वायरस के कारण मार्च के आखिरी हफ्ते में पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था, जिसके बाद से टीवी और फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी। कुछ समय बाद सरकार ने अनलॉक 1 में टीवी शो की शूटिंग शुरू करने की मंजूदी दे दी थी, लेकिन कई सारे नियमों और सुरक्षा मानकों के साथ।

अभिनेत्री आंचल खुराना का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने दी 15 के बेडरेस्ट की सलाह

साथ ही सरकार ने आदेश जारी किया है कि 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग शूटिंग नहीं कर सकते। उन्हें सेट पर आने नहीं दिया जा सकता है। इसके बाद ये मुद्दा बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया था। टीवी एक्टर प्रमोद पांडे ने एक याचिका डाली थी।