17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity Priyanka-Nick से लेकर Sunny Leone… सब पर चढ़ी होली की मस्ती

Priyanka-Nick से लेकर Sunny Leone… सब पर चढ़ी होली की मस्ती

13

मुबंई- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारे सब होली की मस्ती में झूम रहे हैं. होली के बाद अब सभी सितारों की सोशल मीडिया पर फोटो औऱ वीडियो लगातार वायरल हो रही हैं. खासकर बड़े मिया और छोटे मिया यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की होली पर नारियल वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बढ़ोर रही है.

कीर्ति और पुलकित भी अपनी पहली होली पर एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आए.

नई नवेली दुल्हन तापसी पन्नू भी अपने परिवार के साथ होली खेलती नजर आई.

शहनाज गिल भी अपने परिवार के साथ होली पर खूब मस्ती करती दिखी.

सिड-कियारा भी होली पर एक-दूसरे में उलझे नजर आए.

सनी लियोनी अपने पति और बच्चों के साथ होली पार्टी में आई नजर. सनी लियोनी वाइट फरॉक सूट में काफी खूबसूरत लग रही थी.

Also Read: सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज के लिए अश्लील वीडियो बनाना पड़ा इन दो लड़कियों को भारी