Bigg Boss 12: कैप्टेंसी के लिए ‘पोल्ट्री टास्क’ में भिड़े घरवाले, देखें तस्वीरें

2

नई दिल्ली- बिग बॉस 12 के 38वें दिन ‘पोल्ट्री टास्क’ में सभी घरवाले कैप्टेंसी की दावेदारी रखने के लिए एक-दूसरे से भिड़ गए। बुधवार यानी कल इस टास्क का दूसरा पड़ाव शुरू हुआ। यह टास्क लक्जरी बजट का हिस्सा था जिसमें जीतने वाले कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी की दावेदार का हक दिया जाना था। टास्क के पहले पड़ाव में जसलीन, अनूप जलोटा और कई घरवाले टास्क से बाहर हो गए, दूसरे पड़ाव तक आते-आते टास्क में सिर्फ दीपक और सबा ही बचे।

दीपक दगाबाज है- सोमी

सबा और दीपक दोनों ने कैप्टेंसी के लिए दावेदारी पेश की। दोनों ने टास्क के इस दूसरे पड़ाव में सफल होने के लिए एक-दूसरे को नीचे गिराना चाहा। इस टास्क में सुर्खियों पर रही ‘सोमी खान’। ‘पोल्ट्री टास्क’ में सोमी खान के रोने की वजह कोई और नहीं बल्कि दीपक कुमार बने। दीपक ठाकुर ने उर्वशी को बचाने के लिए सोमी खान को इस टास्क से बाहर करने का प्लान बनाया जिसे नाराज होकर सोमी खान दीपक को ‘दगाबाज’ बताकर रोने लगी।

क्या था ‘पोल्ट्री टास्क’?

आपको बता दें कि इस टास्क में घरवालों को अंडा लेकर पहले उसे बेचना था और उसके बाद अपने विरोधी की फोटो पर पैर रखकर उसे ‘कैप्टेंसी’ की दावेदारी से बाहर करना था।