17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood डेढ़ महीने के बाद खुश नजर आईं अंकिता लोखंडे, जुड़वा बच्चों संग...

डेढ़ महीने के बाद खुश नजर आईं अंकिता लोखंडे, जुड़वा बच्चों संग साझी की तस्वीर

2

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों  सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर थोड़ी डिप्रेस्ड थीं। अब लंबे समय बाद उनके चेहरे पर खुशी नजर आई है। दरअसल, अंकिता के बॉयफ्रेंड विकी जैन की बहन वर्षा जैन को जुड़वां बच्चे हुए हैं।

बॉयफ्रेंड के घर में आई इस खुशी से अंकिता भी बेहद खुश हैं। अंकिता ने दोनों बच्चों का नाम बताते हुए एक फोटो साझा की है।

तस्वीर में अंकिता, वर्षा के दोनों बच्चों को गोद में लिए हंसती देखी जा सकती हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा- ‘हमारा परिवार खुशियां मना रहा है- एक नई जिंदगी की शुरुआत हुई है। हमारा परिवार अब इन ट्विन्स के आने से और भरा पूरा हो गया है। वेलकम अबीर और अबीरा’। अंकिता के को-स्टार्स और दूसरे सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। फैंस ने भी उनके चेहरे पर इतने दिनों बाद हंसी देखकर खुशी जताई है।

सुशांत के पिता ने किया था रिया को व्हाट्स्प मैसेज, बेटे को लेकर थी चिंता

सुशांत की मौत के बाद अंकिता काफी परेशान थीं। एक्स-कपल होने के बावजूद सुशांत और अंकिता के बीच कोई मनमुटाव नहीं था। दोनों में अच्छे दोस्ती थी। उन्होंने सुशांत की मौत के एक महीने बाद पहली फोटो भगवान के सामने जलते दीपक की साझा की थी।

रिया के व्हाट्सएप चैट पर काम्या पंजाबी का जवाब, कहां- भाई-बहन में लड़ाई आम बात

हाल ही में उन्होंने सुशांत की मां की फोटो शेयर कर लिखा था- ‘उम्मीद है तुम मां के साथ हो’। इसके बाद जब सुशांत की बहनों ने सोशल मीडिया पर जस्ट‍िस फॉर सुशांत को लेकर पोस्ट साझा किए, अंकिता ने भी उनका सपोर्ट किया।