17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood दर्शकों के चहेते हैं एक्टर विक्रांत मैसी

दर्शकों के चहेते हैं एक्टर विक्रांत मैसी

7

दर्शकों के चहेते हैं एक्टर विक्रांत मैसी

दर्शकों के चहेते हैं एक्टर विक्रांत मैसी – टेलीविजन की दुनिया में अपने अभिनय का सिक्का जमाने के बाद अब फिल्मों और OTT प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखा रहे एक्टर विक्रांत मैसी की फैन फॉलोविंग बढ़ती ही जा रही है। जुलाई 2021 में विक्रांत का दो फिल्में बैक टू बैक रीलीज के लिए तैयार हैं। ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘14 फेरे’, इन दोनों ही फिल्मों में विक्रांत का बहुत महत्वपूर्ण रोल है।
विक्रांत का जन्म 3 अप्रैल 1987 को मुंम्बई में हुआ था।

टेलीविजन करियर 

एक्टर विक्रांत मैसी ने बहुत कम उम्र में ही विक्रांत की दिलचस्पी एंक्टिंग में हो गई थी।
स्कूल और कॉलेज की पढाई पूरी होते ही विक्रांत ने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया।
साल 2004 में टेलीविजन के ‘कहां हूं मैं’ सीरियल के जरिए उन्होने डेब्यू किया था।
इसके बाद ‘धर्मवीर’, ‘बालिका वधू’, ‘कुबलू है’ जैसे टेलीविज़न के हाई टीआरपी वाले सीरीयल में विक्रांत ने काम किया।
छोटे पर्दे पर बड़े बड़े कलाकारों के बीच विक्रांत ने अपने किरदारों के जरिए दर्शकों के मन में जगह बनाई।

इसके बाद 2013 में आई रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘लुटेरा’ से विक्रांत मैसी ने बड़े पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत की और फिर कई फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए। ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफगर्लफ्रेंड‘ और ‘लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का’ जैसी फिल्मों में विक्रांत ने छोटे लेकिन रोल किए। इसके बाद 2020 में उन्हें दीपीका पदुकोन के साथ लीड रोल में सबने बहुत पसंद किया। अपने दमदार अभिनय से उन्होने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स का भी मन जीत लिया।
Ott प्लेटफॉर्म पर तो विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग और हुनर के झंडे गाढ़ दिए।
वैसे तो विक्रांत ने कई वेब सीरीज की हैं लेकिन मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस में उनके काम को लोगों ने बहुत सराहा।
विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय से ये साबित किया है
कि मेहनत करते रहने वालों की कभी हार नहीं होती है।