17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity ये एक्टर लेगा अली बाबा शो में शीजान खान की जगह, ट्रेलर...

ये एक्टर लेगा अली बाबा शो में शीजान खान की जगह, ट्रेलर हुआ रिलीज

9

मुबंई- अली बाबा-‘दास्तान ए काबुल’ फेम एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान 24 दिसंबर से ही पुलिस हिरासत में है, जिसके बाद शो में अली बाबा के किरदार को मास्क में दिखाया जा रहा था। लेकिन अब शो के निर्देशकों ने शीजान खान की रिपलेसमेंट फाइनल कर ली है। बताया जा रहा है शो में अली बाबा का रोल शीजान खान की जगह अब अभिषेक निगम करेंगें और उन्होंने शूटिंग भी शुरु कर दी है। शो का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसकी जानकारी अभिषेक निगम ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर अपने फैन्स को दी है।

एक्टर अभिषेक निगम पहले भी सोनी सब पर ‘हीरो’ शो में लीड रोल में दिख चुके हैं। दर्शकों को ये शो काफी पसंद आया था और अब जल्दी ही वो ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल चेपटर 2’ शो में भी लीड रोल में दिखेंगे।

आपको बता दें कि शीजान खान अब भी पुलिस की हिरासत में है। उनके लॉयर ने कई बार कोर्ट में बेल की डिमांड की है लेकिन हर बार वो खारिज हो गई। पुलिस द्वारा शीजान खान पर तुनिषा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के लिए Section 360 के तहत मामला दर्ज किया गया है।