Ekta kapoor की सैलेरी, अपने कर्मचारियों के लिए दान कर दी पूरी रकम

0

:लॉकडाउन की इस गंभीर स्थिति में Ekta Kapoor ने अपनी एक साल की सैलरी छोड़ दी है। वो इस रकम को बालाजी टेलीफिल्म्स के कर्मचारियों की मदद के लिए दे रही हैं। बता दें कि फिल्मी दुनिया सहित अन्य सभी क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली कोरोना महामारी के बीच, कई हस्तियां, दिहाड़ी कर्मचारियों और ऐसे अन्य लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस लीग में एकता कपूर ने भी हाथ बंटाया है। एकता ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है।

एकता कपूर ने लिखा है “कोरोना संकट का प्रभाव कई तरह से बड़ा है। हम सभी को ऐसे कुछ काम करने की जरूरत है जो हमारे ईर्द-गिर्द और देश के नागरिकों की परेशानियों को कम करने में मददगार हों। यह मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम हमारी कंपनी से जुड़े तमाम फ्रीलांसर और दिहाड़ी कर्मचारियों का पूरा ख्याल रखें। ये लोग बालाजी में काम करते हैं और इन्हें वर्तमान परिदृश्य में कोई शूट न होने के कारण एक अजीब अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इन कारणों से ही मैंने अपनी एक साल की तनख्वाह जो 2.5 करोड़ रुपए है, बालाजी टेलीफिल्म्स में देने का फैसला किया है। इससे मेरे सहकर्मियों को मुसीबत के इस दौर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इससे संकट से निपटने का एक ही रास्ता है, एकजुटता! सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। ”