दिल्ली में एक और मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर निकला पॉजिटिव

0

भारत में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़े के मुताबिक, कुल संख्या 1300 पार हो गया है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल और केरल में मौत के नए केस सामने आए। इसके साथ ही देशभर में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 230 केस सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि देशभर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। सरकार का कहना है

कि इन कोशिशों की वजह से भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण उतना नहीं फैला है, जितना बाकी देशों में। पढ़िए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी ताजा खबरें – राजधानी दिल्ली में डॉक्टर को हुआ कोरोना: दिल्ली के बाबरपुर में एक मोहल्ल क्लीनिक में डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब उन मरीजों की तलाश की जा रही है, जिनका इलाज हाल के दिनों में उन्होंने किया है।