राज्यों में घना कोहरा बना रेलवे के लिए मुसीबत, शीतलहर का कहर जारी

0

राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा समेत विभिन्न राज्य में इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की भी भविष्यवाणी की है। जानकारों के मुताबिक अभी ये गलन 23 जनवरी तक रहने वाली है।

दिल्ली एनसीआर नोएडा, राजस्थान हरियाणा यूपी बिहार की बात करेंगे तो अभी भी इन्हे ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। और अगले  कई दिनों घना कोहरा भी छाया रहेगा। जानकारों के मुताबिक राज्य के कई जिलों में न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। वहीं, 21 से 23 जनवरी से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम का असर रेलवे के आवागमन पर भी पड़ा है। घने कोहरे के चलते कई सारे ट्रेनें भी रद्द करदी गई हैं. कई उड़ानों ने अपना फैसला बदल दिया है। कड़ाके की ठण्ड और घने कोहरे की वजह से 22 ट्रेने रद्द कर दी गयी है। वही रेलवे विभाग के मुताबिक कोहरे की वजह से 13 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से अधिक देरी से चलेंगी।

ये भी पढ़े-https://indiagramnews.com/news/jio-becomes-number-one-in-western-uttar-pradesh/?preview_id=113478&preview_nonce=aef57d1e7b&preview=true&_thumbnail_id=113480यूपी में जनता की पहली पसंद बना जियो, सबसे अधिक ग्राहक जोड़े

उत्तर रेलवे के CPRO ने लेट चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. आज लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।  जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं।

उधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार सुबह देश के विभिन्न शहरों में जबरदस्त और घना कोहरा छाया रहा. सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के पालम में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई.पंजाब के अमृतसर में भी विजिबिलिटी महज 50 मीटर थी. हरियाणा के करनाल और हिसार, लखनऊ, ग्वालियर, बिहार के पटना और गया, असम के धुबरी आदि जैसी जगहों में भी विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रही. कोहरे की वजह से लोगों को ज्यादा दूर तक नहीं दिखाई दे रहा था।