दिल्ली दंगा : पुलिस का दावा-कानून व्यवस्था सामान्य, सभी कोणों से जांच

0

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने भडकी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था के हालात सामान्य हैं। उसने कहा कि हिंसा के मामले में 712 प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेसवार्ता में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि चेहरे की पहचान करने वाले

सॉफ्टवेयर की मदद से दंगे में शामिल लोगों को चिन्हित किया गया है और घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ” दिल्ली में अब कानून-व्यवस्था के हालात सामान्य हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल की हम करीब से निगरानी कर रहे हैं।” रंधावा ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़ी 712 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।