प्रभास की साहो को विदेश में क्रिटिक्स ने बताया बोरिंग

2

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म साहो का दर्शकों को पिछले 2 साल से इंतजार था। बुधवार को साहो की यूएई में स्क्रीनिंग हुई। वहां मौजूद फिल्म क्रिटिक ने साहो को 4 स्टार दिए और एक्शन-थ्रिलर मूवी की जमकर तारीफ की।

पॉजिटिव फीडबैक के बाद अब साहो को लेकर नेगेटिव रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। विदेशों से आए इन रिव्यूज में क्रिटिक्स ने साहो को बोरिंग बताया है।एक इंडियन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने प्रभास की साहो की नेगेटिव रिव्यू दिया है। प्रभास की हिंदी डबिंग, श्रद्धा कपूर की परफॉर्मेंस और मूवी की लंबाई की आलोचना की है।

वहीं UAE के फिल्म क्रिटिक का कहना है कि साहो का रन टाइम ज्यादा है, मूवी में सिर्फ एक्शन ही एक्शन है, कहानी स्ट्रॉन्ग नहीं है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और विलेन की शिकायत करते हुए क्रिटिक ने साहो को बोरिंग बताया है। ये भी कहा कि फिल्म को सिर्फ प्रभास और हैवी एक्शन सीन्स के लिए देखा जा सकता है।