17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime OMG! छोटी बहन के साथ की थी शादी तय, पर डोली में...

OMG! छोटी बहन के साथ की थी शादी तय, पर डोली में बैठकर ससुराल आई बड़ी बहन

8

शादी के लिए लड़की देखने गए तो दिखाई छोटी बहन, पर डोली में बिठाकर घर भेज दी बड़ी बहन, मुंह दिखाई के समय हुआ खुलासा

संभल- उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बैंड, बाजा, बारात का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया या यूं कहे कि शादी में धोखाधड़ी का सबको हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यूपी के संभल में एक परिवार अपने बेटे की शादी के लिए पसंद छोटी बेटी को करकर आया और लड़की के परिवारवालों ने शादी के मंडप में बिठा दिया बड़ी बेटी को। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब शादी के बाद बहू की मुंह दिखाई के लिए ससुरालवालों ने बहू का घूघंट उठाया।

धोखाधड़ी का ये अजीबो-गरीब मामला सामने आने के बाद लड़का-लड़की दोनों के गांवों की पंचायत भी बैठी। पंचायत में भी पांच दिनों तक इस मामले की चर्चा चली।

लड़के के परिवार वालों ने लड़की वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Read: क्रेटा का अजब क्रेज, सपना के परिवार वालों ने मांगी भाभी से दहेज में क्रेटा