
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। 128 साल बाद यह खेल दोबारा ओलंपिक में शामिल किया गया है। आयोजकों ने आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे और फाइनल मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।
क्रिकेट मुकाबले लॉस एंजेलिस से लगभग 50 किमी दूर पॉमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे और कुल 180 खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे।
क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इसे फिर से ओलंपिक खेलों में शामिल किया है। इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार 1900 के ओलंपिक में खेला गया था, जिसमें ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।
भारत की टीम के भी ओलंपिक में भाग लेने की पूरी संभावना है। हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया ओलंपिक में भी उसी प्रदर्शन को दोहराएगी।
अमेरिका में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में वहां टी20 वर्ल्ड कप के कई मैच आयोजित हुए थे। अब ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से यह खेल और वैश्विक स्तर पर फैलने की ओर अग्रसर है।