दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 386

0

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के शिकार कुल व्यक्तियों की संख्या 386 पर पहुंच गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। संक्रमण के कुल मामलों में 259 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

बृहस्पतिवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 293 मामले थे जिसमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि संक्रमण के ताजा मामलों में भी 77 व्यक्तियों ने निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में भाग लिया था।