Home news दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 386

दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 386

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के शिकार कुल व्यक्तियों की संख्या 386 पर पहुंच गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। संक्रमण के कुल मामलों में 259 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

बृहस्पतिवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 293 मामले थे जिसमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि संक्रमण के ताजा मामलों में भी 77 व्यक्तियों ने निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में भाग लिया था।

Exit mobile version