पार्षद ने रक्त देकर बचाई एक बच्चे की जान

2

पीयूष पुत्र डालचंद गांव वा  पोस्ट,अकबरपुर तहसील छाता जिला मथुरा निवासी जिसका एक महीने का पुत्र पीयूष की अचानक तबीयत खराब होने पर गांव से  पीआर हॉस्पिटल मसानी रोड लिंक मथुरा पर एडमिट कराया गया लेकिन उसकी तबीयत और खराब हो गई। डॉक्टर ने आनन-फानन में बताया कि इस बच्चे को एबी पॉजिटिव ( AB+ ) खून की आवश्यकता है। पिता ने अपना टेस्ट करवाया तो पता चला यह ग्रुप उसका ही है।

लेकिन टेस्ट करने पर पता चला कि वह हेपेटाइटिस बीमारी से पीड़ित है इसके कारण वह अपने पुत्र को खून नहीं दे सकता उसने काफी प्रयास करने के बाद जब उसे कोई डोनर नहीं मिला तो मथुरा के सभी ब्लड बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी किसी भी ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव ( AB +)  नहीं मिला। क्योंकि यह ग्रूप रीयर ग्रुपों में से हजारों लोगों में से एक में मिलता है। इसकी खबर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित को पता चली उन्होंने एक मुहिम चलाई और एबी पॉजिटिव

(AB+)  ब्लड अपनी टीम से महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष वा वार्ड नंबर 66 की पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा से मिल गया। प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ने लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक, मथुरा पर पहुंचकर ब्लड बैंक के निदेशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में अपना रक्त देते हुए बच्चे की जान बचाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष, विनोद दीक्षित प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित महासचिव लक्ष्मी कांत शास्त्री आदि लोगों ने ब्लड बैंक में पहुंचकर श्रीमती श्वेता शर्मा को सराहनीय कार्य के लिए बधाई के साथ टीम की तरफ से उत्साह वर्धन किया l