अमेरिका में कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत

0

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई। ये सभी मौत वाशिंगटन राज्य में हुई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में छह में से पांच लोगों की मौत वाशिंगटन

राज्य के सबसे घनी आबादी वाले किंग काउंटी और सात लाख से अधिक की आबादी वाले सिएटल शहर में हुई हैं। छठे रोगी की मौत स्नोहोमिश काउंटी में हुई। किंग काउंटी में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ”रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।”पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बीमारी का इलाज गर्मियों तक उपलब्ध हो सकता है।