चीन में पृथक केंद्र के तौर पर इस्तेमाल हो रहा होटल ढहा, दो लोगों की मौत

1

चीन के फूजियान प्रांत में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए पृथक केंद्र के तौर पर इस्तेमाल हो रहे एक होटल के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक मीडिया ने रविवार को यह खबर दी।अधिकारियों ने मलबे के नीचे से 50 लोगों को बाहर निकाला। प्रांत के क्वानझोउ शहर में शनिवार को ढहे होटल में करीब 70 लोग दब गए थे।

होटल का इस्तेमाल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के दौरान प्रांत में वायरस के मरीजों के साथ संपर्क में आए लोगों को अलग-थलग रखने और उनकी निगरानी के लिए किया जा रहा था। सरकारी चैनल सीजीटीएन ने बताया कि मलबे के नीचे से निकाले गए 50 लोगों में से दो की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक बचावकर्मी अब भी जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं।