कोरोना वायरस : मुम्बई में उपनगरीय ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटी

0

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) की उपनगरीय ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में मंगलवार को करीब आठ लाख की गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लोगों से बेवजह यात्रा करने से बचने की अपील करने के एक दिन बाद यात्रियों की संख्या में यह गिरावट दर्ज की गई। डब्ल्यूआर के अनुसार मंगलवार को उपनगरीय ट्रेनों में 32.60 लाख लोगों ने यात्रा की जबकि सोमवार को 40.75 लाख लोगों ने यात्रा की थी। प्रमुख प्रवक्ता रवींद्र भाकर ने कहा, ‘‘ यात्रियों की संख्या में करीब 25 प्रतिशत तक गिरावट आई है।’’ ठाकरे ने मंगलवार को लोगों से ट्रेनों और बसों में बेवजह यात्रा करने से बचने की अपील की थी।

उन्होंने साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को बंद नहीं करना चाहती है। मुम्बई में उपनगरीय ट्रेनों में रोजाना 80 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं। इस बीच, खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के कर्मियों ने उपनगर नाहूर स्थित एक हैंड सैनिटाइज़र विनिर्माण इकाई में छापा मार 25 लाख रुपए के घटिया किस्म के सैनिटाइज़र बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि सैनिटाइज़र यहां गैरकानूनी तरीके से बनाए जा रहे थे और बिना उचित लाइसेंस तथा आवश्यक मंजूरी के उन्हें बेचा जा रहा था।