Home news 24 घंटे तक रद्द हुई सभी ट्रेनें ,300 तक पहुंचा आकड़ा

24 घंटे तक रद्द हुई सभी ट्रेनें ,300 तक पहुंचा आकड़ा

1

दुनियाभर में महामारी मचाने के बाद अब भारत कोरोना वायरस के निशाने में आ चुका है। इस वायरस से संक्रमित हुए मरीजों के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में नोएडा में ही रहने वाले एक शख्स को कोरोना पॉडजिटिव पाया गया है। ऐसे में लगातार बढ़ते हुए आकड़ो को ध्यान में रखते हुए केंद्रिय सरकार ने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फयू का ऐलान किया है।

केंद्र सरकार द्वारा की गई इस घोषणा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के हित में  21 मार्च, रात 12 बजे से लेकर 22 मार्च रात 12 बजे तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी है। यानी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

बता दें इससे पहले 85 ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। वहीं कुछ यात्रियों ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सफर ना करने का निर्णय किया। हालाकि भारत में कोरोना से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 310 तक जा पहुंची हैं, साथ ही इस वायरस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।