बालीवुड की फिल्म आदिपुरुष के टेलर के द्दश्यों को लेकर विवाद गरमा गया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को प्रेसकॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत में कहा कि आदिपुरुष का टेलर देखा है। फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य है। हमारी आस्था के केंद्र बिन्दुओं को जिस रूप में दिखाया गया है। वह अच्छा नहीं है। अब हनुमान जी के अंग वस्त्र चमड़े के दिखाए गए है। जबकि हनुमान जी के चित्रण में अलग से कहा गया है कि कानन कुंडल, कुंचित केसा, हाथ बज्र और ध्वजा विराजे जिसमें उनके सभी अंग वस्त्र बताए गए है। यह आस्था पर कुठाराघात है। यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले द्श्य है। गृहमंत्री ने कहा कि मैं फिल्म के निर्माता ओम रावत को पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह के द्दश्य को हटाएं। यदि वह नहीं हटाते है तो उसके बाद हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे।
फिल्म #Adipurush में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं।
इस पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत जी को पत्र लिख रहा हूं। इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा। pic.twitter.com/NlohyAXYhi
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 4, 2022
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छतरपुर के मशहूर बंबरबेनी मंदिर में युवती के अश्लील कपड़ों में फिल्मी गानों पर डांस करने पर एसपी को एफआईआर करने के निर्देश दिए है। गृहमंत्री ने कहा कि देवी मंदिर परिसर में आपत्तिजनक द्श्य फिल्माए गए है। पहले भी मैं ऐसे द्श्य फिल्माने पर आपत्ति की थी। इस मामले में मैंने एसपी छतरपुर को एफआईआर करने के निर्देश दिए है। बता दें मंदिर में डांस करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम इंफ्लुएशन नेहा मिश्रा नाम की युवती का बताया जा रहा है।
छतरपुर में माता बम्बरबैनी मंदिर परिसर में आपत्तिजनक फिल्मांकन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं। pic.twitter.com/X7euV9Z1qv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 4, 2022