अमेजन पर 1400 रुपये में बिक रहा था नारियल का खोल, ट्रोलर्स ने जमकर किया ट्रोल

0

 ऑनलाइन शोपिंग करना आज कल सबको अच्छा लगता है। ऑनलाइन खरीदारी में तरह तरह के ऑफर व छूठ दिये जाते है। पर ऐसे में धोखाधड़ी का डर भी लगा रहता है। ऐसी ही घटना सामने आयी है। दरअसल हाल ही में अमेजन कंपनी काफी चर्चा में है। कंपनी के चर्चा में होने की वजह कोई ऑफर या खास डील नहीं बल्कि नारियल का खोल है।

आपको बता दें कि अमेजन पर एक नारियल का खोल पूरे 1365 रुपये में बिक रहा था वह भी डिस्काउंट के बाद कंपनी के वेबसाइट पर इस नारियल के खोल की कीमत तीन हजार रुपये बताई जा रही है। जिसे डिस्काउंट के बाद 1365 रुपये कर दिया गया। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि चूंकि यह प्राकृतिक है इसलिए इस पर दरारें और निशान भी हो सकते हैं और आप इसके लिए कोई शिकायत नहीं कर सकते।

कंपनी ने इस नारियल के खोल को खरीदने के लिए ईएमआई का ऑप्शन भी दिया है। कंपनी के नारियल वाले सामान और उसके कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट होने लगे। हालांकि, जिसके बाद अमेजन ने वेबसाइट पर नारियल के इस खोल की कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी है।