आखिरकार चीन ने करीब 12 दिनों बाद अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक मिराम तेरान को गुरुवार को भारतीय सेना को सौंप दिया।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर चीनी की सेना पीएलए द्वारा तेरान को सौंपे जाने की सूचना दी। रिजिजू ने बताया कि तेरान का चिकित्सा परीक्षण व अन्य जांचें व प्रक्रियाएं पूरी कराई जा रही हैं।
आपको बता दे कि गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय सेना ने चीनी सेना से हॉटलाइन पर बात की थी और मिराम तेरान को जल्दी ही वापस भेजने की बात कही थी। अरुणाचल पूर्व से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमें खुशी है कि हमारा लड़का वापस आ गया है।
17 जनवरी को 17 वर्षीय मिराम मिराम तेरान चीन की ओर मिले जाने की खबर मिली थी। भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से संपर्क किया था। कुछ दिनों पहले चीन ने कहा कि मिराम उसके क्षेत्र में मिला है जिसे वह लौटाएगा। वह शिकार के लिए निकला था। चीनी सेना से भारतीय सेना ने कहा था कि यदि वह रास्ता भटक गया हो तो फिर उसका पता लगाएं और तत्काल भारत को सौंपा जाए।