17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news सिनेमाघरों में 12 जून को आएगी “छलांग”

सिनेमाघरों में 12 जून को आएगी “छलांग”

6

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म “छलांग” 12 जून को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। पहले इस फिल्म का शीर्षक “तुर्रम खान” था और यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी। बाद में बदल कर इसका नाम “छलांग” कर दिया गया। हंसल मेहता निर्देशित यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में आधारित सामाजिक कॉमेडी है।

इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म के निर्माता अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। “शाहिद”, “सिटीलाइट्स”, “अलीगढ़” और “ओमेर्ता” जैसी सफल फिल्मों के बाद “छलांग” मेहता और राव की साथ में पांचवीं फिल्म होगी। राव और भरूचा इससे पहले 2010 में आयी फिल्म “लव सेक्स और धोखा” में साथ नजर आए थे।