Coronavirus के बढ़ते खतरे के बीच राज्यसभा में एक सदस्य ने सरकार से एयरलाइंस और रेलवे को टिकट रद्द कराने की दशा में कैंसिलनेशन चार्ज (Cancellation Charge) नहीं वसूलने का निर्देश देने की मांग उठाई। शून्यकाल के दौरान कई दूसरे सदस्यों ने यह भी कहा कि लोगों को हाथ धोने जैसे सतर्कता भरे कदम उठाना चाहिए। अन्नाद्रमुक के सदस्य एसएसआर बालासुब्रमण्यम ने संसद के बजट सत्र में कटौती का सुझाव दिया। उच्च सदन में माकपा के एलामाराम करीम ने मुद्दा उठाते हुए कहा
कि Coronavirus के चलते कई राज्यों ने अपने शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया है। इसके अलावा भीड़-भाड़ बंद हो गई है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी यात्रा टाल दी है और अपना टिकट रद्द कराया है। जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना महामारी घोषित कोरोना को जम्मू-कश्मीर में भी महामारी घोषित कर दिया गया है। उप राज्यपाल जीसी मुर्मु ने इस यह आदेश दिया है। इसके साथ ही कोरोना के लिए बनी निगरानी समितियों को विशेष अधिकार मिल गए हैं