: बॉलीवुड एक्ट्रस सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन शॉल का रिश्ता इन दिनो काफी चर्चा में है.. बताया जा रहा है कि यह दोनो एक-दूसरे को डेट कर रहे है, हालाकिं दोनो ने खुल कर कभी अपने रिश्ते पर बात नही कि है। देखा जाए तो कई जगह पर दोनो को साथ में स्पॉट किया जाता है।
जैसे शिल्पा शेट्टी के दिवाली पार्टी में सुष्मिता को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ स्पॉट किया गया था। हाल ही में सुष्मिता के बर्थडे सेलिब्रेशन में रोहमन ने सुष्मिता को काफी खास तोहफा दिया। रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर डालते हुए कैप्शन में लिखा सुष्ष वो चाहती थी कि मैं क्लीयर शेव में दिखुं देखो हो गया।
बताया जा रहा है कि रोहमन का ये बदला लुक खास सुष्मिता के लिए है, तो वही सुष्मिता के जन्मदिन पर रोहमन ने एक तस्वीर डालते हुए लिखा था हे,हे देखो किसका बर्थडे आ गया, हैप्पी बर्थडे मेरी जान, “मैं जानता हूं कि मैं बहुत कम बोलता हूं तो मुझे मेरे शब्द खुद से चुनने दो”
यदि आप भी मीडिया क्षेत्र से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-