: पश्चिम बंगाल में आज सुबह यानी मंगलवार को धमाका हो गया। इस धमाके में छह लोगों घायल हो गए हैं, जिनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाके की सूचना मिली ही पुलिस और फायर बिग्रेड व बम स्क्वॉड घटनास्थल पर पहुंची गई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें बच्चे व महिलाएं शामिल है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। धमाका इतना बड़ा था कि एक दुकान का शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
West Bengal: Police says, “It was a high-intensity blast. 4 people seriously injured, 6 injured. Found some iron nails but can’t ascertain cause of blast yet as there is no smell of gunpowder.”; Visuals of CID bomb disposal squad at site of explosion in Dum Dum’s Nager Bazar area pic.twitter.com/S06xWaGvi7
— ANI (@ANI) October 2, 2018
आसपास की बहुमंजिली इमारत की खिड़कियों में लगे कांच पूरी तरह से टूट गए। हालांकि ब्लास्ट किस वजह से हुआ है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के उतरी उपनगर के नगर बाजार इलाके में यह विस्फोट एक बहुमंजिला इमारत के सामने हुआ।
पुलिस के एक आला अफसर ने बताया कि यह एक अधिक तीव्रता का ब्लास्ट था। पुलिस के मुताबिक मौके से लोहे की छोटे टुकड़े पाए गए हैं, लेकिन उनमें से बारूद की महक नहीं है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण दमदम नगर पालिका के चेयरमैन पांचू राय का आरोप है कि बैग में भरकर नाम रखा गया था। यह तृणमूल पर हमले के लिए लाया गया था। हालांकि फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी करने को तैयार नहीं है।