17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news BIGG BOSS : श्रीसंत ने रोह‍ित को मारा थप्पड़, क्या होंगे शो...

BIGG BOSS : श्रीसंत ने रोह‍ित को मारा थप्पड़, क्या होंगे शो से बाहर?

3

बिग बॉस 12 मे आए ही दिन कोई ना कोई हंगामा होता ही रहता है। ये तो हम जानते है कि इन दिनों शो में दो टीम बन गई है। एक टीम में दीपिका, श्रीसंत, रोमिल, जसलीन और मेघा हैं, वहीं दूसरी टीम में दीपक, करणवीर,
रोहीत और सुरभि शामिल हैं।

बात करें सोमी की तो वो घर में इन दिनों हर रोज खुद को संचालक की भूमिका में प्रेजेंट करती हैं। बीते दिनों श्रीसंत और सुरभि के झगड़े ने घर में जमकर हंगामा खड़ा किया था। एक बार फिर श्रीसंत की वजह से घर में हंगामा होना है।

बता दें, बिग बॉस में बुधवार को आने वाले एपिसोड की एक झलक सामने आई है इसमें श्रीसंत गुस्से में रोहीत को
थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के नियम के मुताबिक कोई कंटेस्टेंट किसी पर फिजिकल अटैक करता है
तो उसे घर से बेघर कर दिया जाता है। ऐसे में सोशल मीडीया पर ये चर्चा जोरों पर है कि श्रीसंत का घर से बाहर
आना तय है। लेकिन फैंस श्रीसंत के गुस्से को गलत भी नहीं ठहरा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर श्रीसंत को पूरा सपोर्ट मिल रहा है। बता दें बीते दिनो श्रीसंत की तबियत बिगड़ने की जानकारी उनकी
पत्नी भुवनेश्वरी ने ट्व‍िटर पर दी। भुवनेश्वरी ने ट्वीट में लिखा, “जब मुझे पता चला कि श्रीसंत की तबियत बिगड़ने की
वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिटकिया गया है तो मैं परेशान हो गई थी।

मेरी टीम से बात हुई है, वो बता रहे हैं कि अभी श्री ठीक हैं।” भुवनेश्वरी ने बताया, “श्री को तेज दर्द होने की वजह से एडमिट किया गया था। वहां उनका चेकअप हुआ और एक्स-रे के बाद वापस घर के अंदर भेज द‍िया गया है। श्री के लिए प्रार्थना करने वालों का शुक्र‍िया।”

बता दें कि श्रीसंत और सुरभि के बीच हाल ही में घर के अंदर काफी विवाद हुआ था। एक टास्क के दौरान श्रीसंत ने
सुरभि को परेशान करने की कोशिश की। इसके बाद सुरभि ने श्रीसंत को धक्का दिया। लेकिन ये मामला यहीं
शांत नहीं हुआ। टास्क के बाद दूसरे दिन श्रीसंत को परेशान करने की इंटेंशन के साथ सुरभि ने श्री के करियर से
लेकर पर्सनल लाइफ तक पर कमेंट की।

इसके बाद श्रीसंत का गुस्सा भड़का और उन्होंने सुरभि को ‘कैरेक्टरलेस’ तक कह दिया। जब इस शब्द पर बवाल हुआ तो श्री ने अपनी बात को बदल दिया। और कहने लगे कि  “मेरी बात का मतलब ये नही था कि वो अपना कैरेक्टरलेस है । मै तो उनके किरदार के बारे् मे बोल रहा हूँ जिसे वो सही से नहीं निभा रही है।”