रक्षाबंधन पर इन डिजाइन्स से सजाएं पूजा की थाली, तारीफें रुक नहीं पाएंगी

1

रक्षाबंधन पर स्पेशल पूजा थाली Designs

22 अगस्त रविवार यानी कल श्रावण मास की पूर्णिमा है जिसे रक्षाबंधन के रुप में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती है और भाई उन्हें मनपसंद उपहार देकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई देते हैं। ये दिन भाई और बहन दोनों के लिए खास होता है, इसलिए इस दिन की तैयारियां कई दिन पहले से शुरु हो जाती है और इन तैयारियों में पूजा की थाली की सजावट अहम होती है।

थाली की सजावट करने में कई बहनें काफी समय लगाती हैं। पूजा की थाली की सजावाट फूलों, मोतियों आदि से की जाती है। हम आपके लिए पूजा की थालियों के बेहतरीन डिजाइन्स लेकर आए हैं जिससे आपकी थाली से किसी की नजर नहीं हट पाएंगी।

आप मोतियों और Sparkles से अपनी थाली को Decorate कर सकती है। ऐसे डिजाइन्स बहुत खूबसूरत लगते हैं।

ये खूबसूरत डिजाइन बहुत आसान है। अगर आप कम से कम समय में पूजा के लिए अच्छी से अच्छी थाली सजाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है।

आजकल ये डिजाइन काफी ट्रेंडिंग पर है।

ये डिजाइन्स आपकी थाली और त्यौहार दोनों पर चार चांद लगा देगा।

Also Read: https://indiagramnews.com/news/best-raksha-bandhan-for-sister/