17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Anushka Sharma बनीं हेयरड्रेसर, पति Virat Kohli बने उनके पहले कस्टमर,

Anushka Sharma बनीं हेयरड्रेसर, पति Virat Kohli बने उनके पहले कस्टमर,

5

Anushka Sharma का इंस्टाग्राम अपडेट्स क्वॉरेंटीन के दौरान वाकई मजेदार है और अब एक वीडियो ने तो फैन्स का दिल खुश कर दिया है। अनुष्का शर्मा हेयरड्रेसर बन गई है और आपको पता है उनके पहले कस्टमर कौन हैं? उनके पहले कस्टमर और कोई नहीं उनके पति और क्रिकेटर Virat Kohli हैं। विराट कोहली के साथ अनुष्का ने एक फनी फोटो शेयर करने के बाद अब इस वीडियो से फैन्स का दिल जीत लिया। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली बाल कटवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो क्लिप विराट कोहली की इस बात के साथ शुरू होती है, 

देखिए क्वॉरेंटीन आपके साथ क्या करता है। आप इन चीजों को होने देते हैं। किचन की कैंची से बाल कटवा रहा हूं।’ विराट जब यह बोलते हैं तो अनुष्का शर्मा की आंखों में एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है। विराट उस एरिया को भी हाइलाइट करते हैं जिसे उनकी पत्नी ने अपनी इस नई स्किल से बदल दिया। आखिर में कोहली कहते हैं, ‘मेरी बीवी द्वारा एक खूबसूरत हेयरकट।’

वीडियो विराट कोहली के हेयरकट के पहले और बाद के फोटोज के साथ खत्म होता है। कोहनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्वॉरेंटीन के बीच में..।’ इस वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा है कि अनुष्का ने विराट के हेयरकट के लिए रसोई की कैंची का इस्तेमाल किया है। बता दें कि क्वॉरेंटीन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स अपने कभी न देखे गए स्किल्स शेयर कर रहे हैं। हाल ही में कटरीना कैफ को यह बताते हु