17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news GOW के लिए जीती फ़िल्मफेयर अवॉर्ड ट्रॉफी बेचकर COVID 19 Test Kits...

GOW के लिए जीती फ़िल्मफेयर अवॉर्ड ट्रॉफी बेचकर COVID 19 Test Kits दान करेंगे अनुराग कश्यप

3

कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। पीएम-सीएम फंड में दान से लेकर डेली वेज़ वर्कर्स की मदद के लिए आर्थिक सहयोग… बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने क्या नहीं किया। अब अनुराग कश्यप ने कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्ट किट्स दान करने के लिए अहम क़दम उठाया है। अनुराग अपनी कल्ट फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लिए जीती फ़िल्मफेयर ट्रॉफी बेच रहे हैं।

ट्विटर पर इसका एलान करते हुए अनुराग ने लिखा- सबसे अधिक बोली लगाने वाले को गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लिए 2013 में मिली फ़िल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड ट्रॉफी मिलेगी। अनुराग ने यह क़दम स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की पहल पर उठाया है।