मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का एक और नया गाना ‘छोरी 96 की है हरियाणवी लागे रिलीज हो गया है। उनका ये नया गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग सपना के इस गाने को खूब पसंद कर रहें हैं।
आपको बता दें कि सपना का ये गाना यू ट्यूब पर पाचवें नंबर पर है। सपना का ये नया सॉन्ग 3 नवम्बर को यू ट्यूब पर रिजीज हुआ था और अभी तक 4,353,512 लोगों ने देख लिया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है सपना एक स्टोर पे ड्रिंक मांगती हैं, लेकिन स्टोरकीपर ये बोल के मना कर देता है कि आप 96 की बार्न है। इसके बाद सपना हरियाणवी भाषा में बोलती हैं कि ‘देखुंगी तने कैसे न देगा’।
आपको बता दें कि यू ट्यूब पर ये गाना Times Music द्वारा रिलीज किया गया है। इसके गायक हैं सैन वर्मा और लिखा है अमन भाटिया ने। इस वीडियो का निर्देशन पंकज सिवाच ने किया है।
















