नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उदघाटन में अमेरिकी और हॉलीवुड स्टार्स का तांता लगा रहा, हैरानी वाली बात ये थी कि Zendaya जैसी मशहूर हॉलीवुड आर्टिस्ट भी भारतीय परिधान यानी साड़ी में यह इवेंट अटेंड करने आईं। पाकिस्तानी एड एजेंसियों के बीच खलबली मची है कि ऐसे अरबपति व्यापारी पाकिस्तान में क्यों नहीं हैं ?
ईशा अंबानी ने माता पिता के नाम पर शुरु किए गए कल्चरल सेंटर #NMACC के उद्घाटन में बुलावा दिया तो टॉम हॉलेंड, जेनेड्या, निक जोन्स, गिगी हदीदी जैसी हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों मुंबई पहुंच गईं। खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली ज्यादातर हॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने भारतीय परिधान पहन रखे थे
Zendaya भी भारतीय परिधान साड़ी पहनकर कार्यक्रम में शिरकत करने आईं
इसके साथ ही Gigi Hadidi भी भारतीय साड़ी में ही दिखलाई पड़ीं
वहीं Tom Holland जैसे कलाकारों ने भी मुकेश नीता अंबानी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की खूब तारीफों के पुल बांधे
https://www.instagram.com/p/CqgWVVnKT8s/
दुनियाभर में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और चारों ओर वाहवाही भी हो रही है। इसी वाहवाही का असर पाकिस्तान में भी देखने को मिला- जहां पाकिस्तानी एड एजेंसी Adcave ने पोस्ट संकेत करते हुए भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, मुकेश अंबानी जैसे भारत प्रथम के एजेंडे पर चलने वाले व्यवसायी सभी का एक साथ जिक्र करते हुए, सांकेतिक तौर पर कहा कि
भारत के मुकेश अंबानी जैसे अरबपति के पास दौलत है, प्रभाव है और ताकत है, इसकी सिर्फ कल्पना कीजिए
हॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियां इनके कार्यक्रम में साड़ी पहनती हैं, भारतीय परिधान पहनती हैं।
https://www.facebook.com/adcavepk/posts/pfbid0oKG1FBK8jwe4F8WTPuXx8nb9GJYJU4oun6j8mC9p9WKPRcfPAKYsnVEFmMXn8cLwl
भारत में हो रहे सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन को देख पाकिस्तानी सिर्फ अंदाजा लगाने में जुटे हैं कि ऐसा यहां कोई करेगा तो कितने पाकिस्तानी रुपए खर्च होंगे, एक अन्य पोस्ट में एडकेव ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि देखो ऐसा नेक्लेस कितने में आएगा
https://www.facebook.com/adcavepk/posts/pfbid02DA5St88Mv2QnowLTevUWRZXrVoDjEkaoCpbQ8CF84tRxHWpBKVGzp2w81BRCA2njl
अंबानी के NMACC के कार्यक्रम की तारीफ हर कोई कर रहा है, प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स ने भी ईशा अंबानी और नीता अंबानी की सराहना की है।