17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh प्रेमिका से धोखा मिलने पर बीएससी छात्र ने किया जीवित प्रेमिका का...

प्रेमिका से धोखा मिलने पर बीएससी छात्र ने किया जीवित प्रेमिका का पिंडदान

7

प्यार में धोखा खाए एक युवक ने अपनी जिंदा प्रेमिका का पिंडदान कर सबको चौंका दिया। बीएससी फाइनल ईयर का छात्र अतुल वर्मा, जो पिछले सात वर्षों से अपनी प्रेमिका के साथ रिश्ते में था, जब उसे किसी और के साथ देखा तो वह इतना आहत हुआ कि बिना किसी को बताए हरिद्वार चला गया और वहां गंगा स्नान करने के बाद प्रेमिका का विधिपूर्वक पिंडदान कर डाला।

उधर, अतुल के अचानक लापता होने के बाद उसका टूटा मोबाइल और चप्पल मिलने पर परिवार को शक हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और फिर प्रेमिका व उसके परिवार के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई। मंगलवार शाम को परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौराहे पर जाम लगाया, जिसे पुलिस ने आश्वासन देकर समाप्त कराया।

सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और हंगामा करने वाले लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि करीब 100 लोगों के खिलाफ उपद्रव और बाधा पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।