साउथ एक्शन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

1

हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है, पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो गये थे और जिसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। वहीं इस घटना में पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी आज (13 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया है।