आप विधायक करायेंगे हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ, भाजपा ने राजनीतिक नाटक करार दिया

1

ग्रेटर कैलाश के आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को ‘सुंदरकांड का पाठ’ कराएंगे। भाजपा ने इस कदम को राजनीतिक नाटक करार दिया चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बार-बार हनुमान मंदिर जाने को लेकर भाजपा ने कटाक्ष किया था। केजरीवाल ने इस माह के शुरू में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ भी किया था। भारद्वाज ने कहा, ‘‘मैं हिंदू हूं। अरविंद केजरीवाल हिंदू हैं। कोई भी इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता।

मुझे धार्मिक स्वतंत्रता है। यदि मैं सुंदरकांड करवा रहा हूं तो इससे मैं कम प्रगतिशील नहीं बन जाता। प्रगतिशील होने का मतलब नहीं है कि आप नास्तिक हैं।’’ उन्होंनें कहा, ‘‘ आज कोई चुनाव तो है नहीं, इसलिए इसे राजनीतिक चीज के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। विवाद तब खड़ा हुआ जब भाजपा ने मुख्यमंत्री के हनुमान मंदिर जाने पर सवाल उठाया जबकि मंदिर के पुरोहित ने कहा कि वह सालों से इस मंदिर में आते रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या भाजपा को इस बात से परेशानी हो रही है कि कोई और भी है जो हिंदू है। मेरा हिंदुत्व यह है कि मैं हिंदू हूं और मैं किसी भी उस अन्य व्यक्ति से घृणा नहीं करता जो अपने धर्म का पालन करता है। मैं मानता हूं कि मैं अच्छा हिंदू हूं। भगवान हनुमान और भगवान राम तय करें कि कौन श्रेष्ठ हिंदू है।’’

इस बीच भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि भगवान हनुमान के प्रति उसका अनुराग कोई धार्मिक विश्वास का विषय नहीं है लेकिन यह एक राजनीतिक ड्रामा जान पड़ता है। अन्य भाजपा प्रवक्ता अशोक गोयल देवराहा ने कहा, ‘‘ हम आशा करते हैं कि खास धार्मिक समुदाय के पक्ष में राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी अगले पांच सालों के दौरान समाज के सभी धार्मिक समुदायों के लिए काम करेगी।’’ भारद्वाज की घोषणा पर दिल्ली सरकार के पूर्व मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘यह देखकर निराशा हुई कि प्रगतिशील सोच वाले विधायक भाजपा को उसके खेल में मात देने की कोशिश में बेतुके जाल में फंस गए।’’ हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा दिया और ट्विटर पर फिर लिखा,

‘‘ मेरा ट्वीट मेरे घनिष्ठ मित्र विधायक सौरभ, जिन्हें मैं अपना छोटा भाई मानता हूं, के लिए सद्भावना के तहत एक सुझाव था। लेकिन इससे अफवाह फैल रही थी और अनावश्यक व्याख्या हो रही थी, इसलिए मैंने उसे हटा दिया है।’’ केजरीवाल के हनुमार मंदिर जाने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेताओं ने आलोचना की थी। आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में कहा था, ‘‘अब अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि ओवैसी भी यही कर रहे हैं। निश्चित रूप से यही होगा।’’ असादुदीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को ‘‘नकली भक्त’’ कहा था।