आम आदमी पार्टी का ये विधायक भाई सहित पाया गया कोरोना पॉजिटिव

1

राजधानी दिल्ली के करोल बाग निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेश रवि ने शुक्रवार को बताया कि उनका और उनके भाई ने COVID 19 का परीक्षण किया गया था जो की पॉजिटिव पाया गया है। विधायक 29 अप्रैल को कोरोनो वायरस परीक्षण के लिए गए थे जिसका परिणाम शुक्रवार को सामने आया था। जिसके बाद विधायक ने ये बात सब से साझा की।

विधायक ने बताया, ये एक ऐसा मामला था जहां किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं नजर आए थे,वो बस एहतियात के तौर पर परीक्षण के लिए गए थे। उनके संक्रमण के स्रोत का अब तक पता नहीं चला है।संक्रमण होने पर, उन्होंने कहा कि एक विधायक होने के नाते, उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में घूमने और बहुत सारे लोगों से मिलने की जरूरत है। कार्यालय में तीसरे कार्यकाल में सेवारत विधायक के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली में यह पहला मामला है जब किसी विधायक ने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। आप को बता दे कि कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ते ही जा रहा है। गृहमंत्रालय के आकड़ो के अनुसार भारत में अब तक 42,533 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं,और 1,373 लोगो की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट- खूशबू सिंह