17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime प्रेमिका से मिलने के लिए युवक बना नकली दरोगा! पुलिस ने किया...

प्रेमिका से मिलने के लिए युवक बना नकली दरोगा! पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुली मोहब्बत की ‘वर्दीवाली’ चाल!

5

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने महज अपनी महिला मित्र से बेरोकटोक मिलने के लिए खुद को दारोगा बनाकर पेश किया.

उसने बाकायदा पुलिस की वर्दी सिलवाई, नेम प्लेट लगवाई और चार स्टार लगाकर इलाके में रोब जमाना शुरू कर दिया. लेकिन आखिरकार उसकी यह नकली ‘अफसरी’ प्रेम की गिरफ्त में ही आकर टूट गई. मामला मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के सैनी गांव का है. यहां एक महिला अपने ससुराल में रहती है. उसके पति का कुछ साल पहले निधन हो चुका है.

इस बीच महिला की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी शुभम राणा (28) से हुई. शुभम महिला से मिलने उसके घर अक्सर आता था. किसी को शक न हो, इसलिए उसने एक पुलिस अधिकारी की तरह वर्दी पहननी शुरू कर दी और खुद को दादरी, ग्रेटर नोएडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक बताने लगा.शुक्रवार को भी शुभम महिला से मिलने पहुंचा, लेकिन महिला के ससुराल पक्ष को कुछ शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया. जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई, तो पूरा मामला उजागर हुआ. युवक फर्जी दारोगा निकला. पूछताछ में उसने बताया कि वह वन विभाग में करीब दो साल पहले कुछ महीनों के लिए टेंपरेरी नौकरी कर चुका है.