केरल में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए सामने

0

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए । सबसे ज्यादा कासरगोड जिला प्रभावित हुआ है, जहां 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कन्नूर में 15 जबकि वायनाड और इडुक्की में दो -दो मामले सामने आए। कुल 32 मामलों में 17 लोग विदेश से आए थे और 15 लोग उनके संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए ।

केरल में वर्तमान में कुल 213 लोगों का उपचार चल रहा है । राज्य में कम से कम 1.50 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है और 623 लोग विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में भर्ती हैं ।